बीएसएनल की कनेक्टिविटी खराब बैंक व पोस्ट ऑफिस के ग्राहक परेशान
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा
देवरिया/जनपद के दक्षिणांचल में बीएसएनल का नेटवर्क खराब होने से बैंक व पोस्ट ऑफिस के ग्राहक दिन भर परेशान रहे पोस्ट ऑफिस और बैंकों में ग्राहकों की दिन भर भीड़ जमी रही क्षेत्र के चकरा गोसाई पोस्ट ऑफिस तथा भारतीय स्टेट बैंक चकरा गोसाई में बीएसएनल का नेटवर्क फेल होने के कारण दिनभर कर्मचारी और ग्राहक परेशान रहे ग्राहकों और कर्मचारियों में दिनभर कहा सुनी होती रही ग्राहकों के बार-बार पूछे जाने से कर्मचारी भी परेशान रहे। ऐसे करके बराबर इस क्षेत्र में यह परेशानी होती रहती है मोबाइल के अन्य कंपनियों का सिम महंगा होने से ग्राहक बीएसएनल में अपने सिम को पोर्ट करा रहे हैं पोर्ट कराने के बाद बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता भी दिन भर परेशान रहते हैं ऐसे में क्षेत्र के समाजसेवी गणेश गिरी सुनील यादव अनिल पांडे संजय कुमार नवनाथ सिंह आदि लोगों ने बीएसएनल के जिम्मेदार अधिकारियों से बीएसएनएल की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचार रूप से ग्राहकों की सुविधा के अनुरूप नेटवर्क व्यवस्था बरकरार रखने की मांग करते हैं जिससे ग्राहक परेशान न हो क्योंकि बीएसएनल भारत की सरकारी संचार व्यवस्था है यह व्यवस्था सरकार के उपक्रमों में उपक्रम को संचालन करने के लिए बनाई गई है जो ग्राहक की सुविधा के अनुरूप है लेकिन ग्राहक के सुविधा के अनुरूप इसका नेटवर्क नहीं रहता है। जिससे ग्राहक बराबर परेशान रहता है।
Post Comment