×

बहुजन मुक्ति पार्टी मथुरा के बैनर तले विद्युत समस्या के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा । कसाई पाड़ा भार्गव गली क्षेत्र में लंबे समय से जारी विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर आज बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मैराज अली के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कृष्णा नगर के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापनं सौंपा।ज्ञापन में उत्तर प्रदेश विद्युत आपूर्ति संहिता, 2005 का हवाला देते हुए नियमित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की गई। क्षेत्र में पहले अंडरग्राउंड विद्युत लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसके माध्यम से सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। हाल ही में विभाग द्वारा ओपन लाइन बिछाई गई, लेकिन बड़ी बाखल क्षेत्र के निवासियों को इससे कनेक्शन लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि—या तो बड़ी बाखल में एक नया पोल स्थापित किया जाए।या पहले से मौजूद अंडरग्राउंड लाइन को नए पोल से जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Post Comment

You May Have Missed