शहीद स्मृति मंच पर बाल भारती हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ज़हीर खान
बेवर / मैनपुरी–बेवर कस्बा में चल रहे शहीद मेला के शहीद स्मृति मंच पर शुक्रवार को बाल भारती हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीदों की याद में सामूहिक व एकल कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष खिमसेपुर पुष्पराज सिंह व विद्यालय प्रबंधक उदयशर्मा के साथ मेला कमेटी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
स्कूल के बच्चों ने नाट्य कला,गायन,राष्ट्रीय गीत, कहानी, नाटक आदि प्रस्तुतियां दीं।छात्र छात्राओं द्वारा देश प्रेम और आधुनिकता के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लवकुश प्रसंग,क्रिकेट, योगा जैसे प्रोग्राम दर्शकों में आकर्षण के केंद्र रहे।छात्र छात्राओं ने लोगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए संदेश दिया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन पुष्पराज सिंह ने इस मौके पर कहा शहीदों की याद में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ इन कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर उदय शर्मा ने कहा सभी छात्र/छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ विद्यालय में अनुशासन का विशेष ध्यान दिया जाता है उन्होंने कहा एक अनुशासित व्यक्ति ही एक अनुशासित राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।विद्यालय प्रबंध समित द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।विद्यालय स्टाफ, मेला प्रबंधक राज त्रिपाठी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
Post Comment