×

युवक को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकीपुलिस ने की जांच शुरू

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद/

हरिद्वार/

रोशनाबाद इलाके में रहने वाले अमित शर्मा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल करके धमकाया गया है। पीड़ित ने सिडकुल पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी लवकुश उर्फ प्रिंस ने उसे पहले भी मारपीट और हत्या की धमकी दी थी।

अमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा था और कुछ दिन पहले सड़क पर उस पर हमला करने की कोशिश भी की। इस दौरान लवकुश ने यह भी कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

पीड़ित की शिकायत के बाद सिडकुल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Post Comment

You May Have Missed