×

कन्नौज पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला। ये डबल इंजन की नही डबल ब्लिंडर की सरकार है

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज । समधन के पूर्व चेयरमैन हाजी हसन सिद्दीकी के निधन पर समधन पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला। दिल्ली हादसे पर कहा ये डबल इंजन की नही डबल ब्लिंडर की सरकार है। न लखनऊ की सरकार कुछ देख पा रही और न दिल्ली की। कानपुर में पान मसाला कारोबारी के यहां पड़े छापे पर कहा जब आपके नागरिक हथकड़ियों में जकड़कर आयेंगे तो सोचो आपकी क्या ताकत है। बाजार और व्यापार में। हमारा बाजार दुनिया में बहुत कमजोर है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बाजार दूसरों को दे रही। कारोबार बढ़ाना नही चह रही सरकार। जिस समय कारोबार बढ़ाएंगे उस समय व्यापारियों को लाभ होगा । अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा नेता की गिरफ्तारी पर कहा मुख्यमंत्री ने करवायी ये गिरफ्तारी। सुनने में आ रहा सोशल मीडिया पर बैठकर रील देखते रहते हैं मुख्यमंत्री। हमें कुम्भ पर सवाल नही उठा रहे, उन्हे आईना दिखा रहे। अखिलेश यादव बोले विपक्ष का काम है सरकार को सच्चाई दिखाना। कुम्भ की तैयारियो को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला। कहा इन्होने नाम तो महाकुम्भ दे दिया, लेकिन इंतिजाम करना भूल गये। इसलिये आस्था के चलते लोग उमड़ पड़े और हादसे हो रहे। हादसों के लिये सीधे सीधे सरकार जिम्मेदार है। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अरविंद यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष नकीम खान, रफी अनवर सिद्दीकी , अरुण यादव एडवोकेट, राम प्रकाश यादव,ऐनुद्दीन खान, वसीम हुसैन, गुफरान सिद्दीकी पूर्व जिला सदस्य पिंटू यादव, विनोद यादव, कन्हाई सिंह यादव अतीक हुसैन,अनिल आर्या, विनोद गुप्ता, कैलाश गुप्ता , गिरीश चंद्र,विजय गुप्ता, राज सिंह चौहान (छोटे ठाकुर), रणधीर ठाकुर,रवि गुप्ता , सुंदरम गुप्ता, अवधेश गुप्ता ,मनी गुप्ता,रामसेवक बाथम, अरुण कुमार शर्मा, उत्कर्ष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Previous post

महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ठठिया प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

Next post

कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed