×

अनाधिकृत, अनफिट वाहनों का संचालन छात्र-छात्राओं को लाने, ले जाने में न हो, 15 अगस्त के पश्चात ऐसे वाहनों का पंजीकरण किया जाए निरस्त-जिलाधिकारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।

मैनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला विद्यालय यान-परिवहन सुरक्षा समिति, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस, एन.एच.ए.आई. विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, मार्ग दुर्घटनाओं केे कारण कई लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं, सभी लोग मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में मिलकर कार्य करें, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें, पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी नियमों की अनदेखी करने वालों से सख्ती से पेश आयें।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति संवेदनशील रहें, घायल व्यक्ति को देखकर सबसे पहले उसकी मदद कर मानवता का परिचय दें, उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद दिलाकर उसका जीवन बचाने में अपना योगदान दें। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माह जून में 42 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुईं, जिसमें 23 व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी जबकि गत वर्ष माह जून में 46 सड़क दुर्घटनाएं में 28 व्यक्तियों की जान गयी, 01 जनवरी-2024 से जून 2024 तक जनपद में 192 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई, जिसमें 161 व्यक्तियों को जान गवांनी पड़ी, यह स्थिति अफसोस जनक हैं।
श्री सिंह ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी अनफिट वाहन विद्यालयों में संचालित न हो, मानक पूर्ण करने वाले वाहन ही छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने का कार्य करें, जिन विद्यालय प्रबन्धन द्वारा वाहनों का फिटनेस न कराया जाये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में अनफिट, अनाधिकृत वाहन का संचालन बच्चों को लाने, ले जाने में न किया जाए, जिन विद्यालयों में अनफिट वाहन संचालित है, उनके प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही हो, उन्हें सचेत किया जाए की स्कूली वाहनों की समस्त औपचारिकताएं दि. 15 अगस्त से पूर्व दुरुस्त करा लें, स्कूली वाहन सभी मानक पूर्ण करने के उपरांत ही संचालित हों, 15 अगस्त के उपरांत अनफिट स्कूली वाहनों के पंजीकरण के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुछ विद्यालयों में स्कूली वाहनों के बजाय अन्य वाहनों से बच्चों को लाने, ले जाने का कार्य किया जा रहा है, सेंट जोसेफ स्कूल करहल में भी अनफिट वाहनों से छात्रों को लाने, ले जाने का कार्य हो रहा है, विद्यालय प्रबंधन को कई बार निर्देशित करने के बाद भी उनके द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जिस पर उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय में अनफिट वाहनों का संचालन न हो, सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष-23 के अवशेष ब्लैक-स्पॉट एवं वर्ष-24 हेतु चिन्हित 10 नए ब्लैक-स्पॉट पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें, जानकारी करने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि गत वर्ष जनपद में 36 ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 29 पर कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 07 का ऑगणन तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है, धनराशि प्राप्त होते ही कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10 नए ब्लैक-स्पॉट चिन्हित हुए हैं, जिसमें से 06 लोक निर्माण एवं 04 एन.एच.ए.आई. द्वारा मरम्मत करायी जानी है, जिस पर उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक-स्पॉट पर तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जाए, वहां साइनेज लगाए जाएं ताकि मार्ग दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर डग्गेमार, ओवरलोड, अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने की दिशा में कार्य करें, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग किए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि ओवर स्पीड, नशे में वाहन का संचालन, सीट बेल्ट-हेलमेट का प्रयोग न करने, यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग प्रभावी कार्यवाही करें, चिन्हित ब्लैक-स्पॉट पर साइंनेज लगाए जाएं, ओवर स्पीड रोकने के लिए स्पीड कैमरे लगाए जाएं, एन.एच.ए.आई. यूपीडा तत्काल स्पीड कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक चन्द्रकेश, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल कुमार वर्मा के अलावा एन.एच.ए.आई. यूपीडा के अधिकारी, सुदिति ग्लोबल के प्रबन्ध निदेशक डा. राम मोहन, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
[8:27 pm, 30/7/2024] +91 70079 06310: ,

Previous post

ढाई घाट शमशाबाद एवं जलालाबाद हाईवे पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। बहन ई रिक्शा चालक ग्रामीणों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं।

Next post

28 सितम्बर से गणेश पूजन के साथ शुरू होगा रामलीला मंचन

Post Comment

You May Have Missed