×

28 सितम्बर से गणेश पूजन के साथ शुरू होगा रामलीला मंचन

28 सितम्बर से गणेश पूजन के साथ शुरू होगा रामलीला मंचन

कमेटी में कई लोगों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव, कई को मिली नई जिम्मेदारी

गत वर्षो से भी ज्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा रामलीला महोत्सव

फोटो-

कृष्ण कांत मिश्रा
मैंनपुरी। श्री रामलीला कमेटी मैनपुरी की एक बैठक का आयोजन आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान मैं मंच पर हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आए भैया का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया रामलीला कमेटी के मंत्री के रिक्त पद पर बात हुई और रामलीला महोत्सव की पूर्ण रूप रेखा की तैयारी को लेकर कमेटी के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर चर्चा हुई।
रामलीला कमेटी के मंत्री के चुनाव पर सभी ने सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष महेश अग्निहोत्री को जिम्मेदारी सौंप दी। कि वह जिसका नाम तय कर देंगे वह मंत्री सभी को स्वीकार होगा ।
जिस पर कमेटी के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्निहोत्री ने सुरेश चंद्र बंसल “बीनू” को मंत्री ,अशोक गुप्ता “पप्पू” को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह राठौर को उपाध्यक्ष , नरेंद्र सिंह को कमेटी में उप मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी।
तो आय व्यय का लेखा-जोखा कमेटी के मंत्री सुरेश चंद बंसल “बीनू” ने सबके संभोग प्रस्तुत किया।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेश अग्निहोत्री ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव 28 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा इस इस बार इस महोत्सव को और भी भव्य तरीके से मां मानने की तैयारी है उन्होंने बताया की 28 सितंबर दिन शनिवार को गणेश पूजन के साथ शुभारंभ होगा 30 सितंबर को शंकर जी की बारात , 5 अक्टूबर को राम बारात, 6 अक्टूबर को जनकपुरी महोत्सव, 13 अक्टूबर को रावण बध, 14 अक्टूबर को बड़े चौराहे पर भरत मिलाप तो वही 15 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक भांवत चौराहे के पास अवध नगर पर होगा।
रामलीला महोत्सव के कार्यक्रमों पर विशेष नजर डालते हुए कमेटी के मंत्री सुरेश चंद बंसल ने बताया कि इस बार मेला भी अच्छा लगेगा और श्रोता गानों के बैठने के लिए भी अच्छा इंतजाम किया जा रहा है और रामलीला महोत्सव से संबंधित विभिन्न आयोजनों में अच्छे-अच्छे कलाकार और झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक गुप्ता ने भी रामलीला मैदान के अंदर बाउंड्री वॉल से लगी हुई किनारे किनारे 3 मी सीजी निर्माण मार्ग बनवाने की भी घोषणा की ।
बैठक में वीर सिंह भदोरिया, अशोक गुप्ता पप्पू ,अमरनाथ भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, गौतम प्रसाद शाह, लक्ष्मी नारायण तापड़िया, हरिओम सराफ, नकुल सक्सेना ,घनश्याम दास गुप्ता, के के गुप्ता,
के के मिश्रा, राजेश गुप्ता ,नरेंद्र राठौर,राजीव गुप्ता, डॉ चंद्र मोहन सक्सैना, नरेंद्र सिंह, ओमकार चौहान, मनोज चौहान ,प्रभु पांडे आनंद दुबे, दीपक गुप्ता, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous post

अनाधिकृत, अनफिट वाहनों का संचालन छात्र-छात्राओं को लाने, ले जाने में न हो, 15 अगस्त के पश्चात ऐसे वाहनों का पंजीकरण किया जाए निरस्त-जिलाधिकारी

Next post

कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा

Post Comment

You May Have Missed