नीचे बाढ़ का पानी, ऊपर बारिश का सितम बाढ़ पीड़ित करे तो करे क्या
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कंपिल/फर्रुखाबाद
गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण परेशान है। नीचे बाढ़ का पानी और ऊपर बारिश का सितम। उन्हे मुसीबत में डाले है। बारिश के कारण बाढ़ पीड़ितों की सूखी लकड़ी और खाद्य सामग्री पानी से भीग गई।
गंगा के किनारे बसे गांव सींघनपुर, पुंथर देहामाफी, पथरामई, हमीरपुर, इकलहरा, कारव, बौरा बंगस, गढ़ी, शाहपुर, बिहारीपुर आदि तीन दर्जन से अधिक गाँवो मे बाढ़ का प्रकोप जारी है। बुधवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी। ग्रामीण सूखी लकड़ी के साथ खाद्य सामग्री बचाते नजर आये। अधिकांश ग्रामीणों की सूखी लकड़ी व सामग्री भीग गयी, जिससे उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते से क्षेत्र के गावो मे बाढ़ का प्रकोप जारी है। प्रशासन के द्वारा कस्बे मे दो राहत शिविर बनाये गये है जिसमें केएसआर इंटर कालेज मे व्यवस्था के नाम पर कोई तैयारी नहीं है। हालाकि एसडीएम रवींद्र कुमार ने संबंधित कर्मचारियों को शरणालय में व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। वही लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर भी एलर्ट किया था।
Post Comment