×

कोतवाली परिसर में जमीन की हुई नापजोख राजस्व कर्मी और पुलिस मौजूद रहीं

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली परिसर में राजस्व कर्मियों ने जमीन की नापजोख की।
बुधवर को जमीन की पैमाईस करने के लिए कानूनगो रामसिंह राजस्व कर्मियों के साथ कोतवाली परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने पीछे हिस्से से लेकर आगे तक फीता डाल कर नापजोख की वही पीछे बने गोदाम तक नापजोख की। कानूनगो ने बताया कि कोतवाली की तीन नंबरों में जमीन दर्ज है जिसमें करीब साढे आठ बीघा होती है। यहां बता दे कि विगत दिनों पहले कोतवाली के पीछे हिस्से में बाउन्ड्रीवाल गिराने पर मामना चर्चा का विषय बना था। इसको लेकर एक पक्ष ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी जिसमें जेसीवी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां लंबे समय से कोतवाली के पीछे की तरफ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।

Post Comment

You May Have Missed