आजमगढ़ : सिधारी थाना गेलवारा मे खड़ी चार पहिया वाहन में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
आजमगढ़ सिधारी थाना गेलवारा मे खड़ी चार पहिया वाहन में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
गुलशन पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर साकिन गलवारा थाना सिधारी आजमगढ़ का मूल निवासी है अपने मालिक की गाड़ी ब्रेजा जिसका नंबर UP50BH8377 है जिसको वह चलता था चालक अपने घर गाड़ी खड़ी किया था लगभग रात्रि 2:00 कुछ अज्ञातों ने गाड़ी को जलाकर फरार हो गए जिसकी सूचना मिलते ही चालक ने 112 पर सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
Post Comment