सगी माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने कलेजे के टुकड़े को उतारा मौत के घाट
रिपोर्ट, राजेन्द्र सिंह धुआँधार, ईस्ट इंडिया टाइम्स
कन्नौज। 30 जुलाई को सौरिख नगर के एक मोहल्ले में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया और बच्चे की माँ और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्त्या की पुष्टि हुई और पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। बच्चे की माँ सोनी गिहार ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 वर्ष पहले धर्मेन्द्र के साथ हुई थी। दोनों के बीच 13 वर्ष की बेटी और 12 वर्ष का बेटा है। करीब 2 वर्ष पहले मेरे पति धर्मेन्द्र ने मकान निर्माण शुरू करवाया था। मकान निर्माण कार्य के लिए जमाली नगला गाँव के रहने वाले शिवशंकर उर्फ गुड्डू मजदूरी करने आता था। इसी बीच सोनी और गुड्डू के बीच प्रेम संबंध बन गए। 2 महीने पहले धर्मेन्द्र को छोड़कर गुड्डू के साथ रहने लगी। बेटी धर्मेन्द्र के पास है जबकि मंदबुद्धि और विकलांग बेटा जतिन मेरे साथ है। जो न बोल पाता है और न कुछ कर पाता है। जिससेे तंग आकर हमने और गुड्डू ने जतिन के गले पर पैर रख कर उसकी हत्या कर दी और चुपचाप बेटे को बरामदे में लिटा दिया। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला और उसके प्रेमी द्वारा हत्या का जुर्म कबूल करने पर सौरिख थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस मामले का खुलासा गुरुवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय में किया।
Post Comment