5 सितम्बर को श्री बालाजी महाराज का विशाल जागरण तैयारियों की बनाई रूप रेखा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
5 सितंबर को सी पी ग्राउंड जटवारा रोड कायमगंज में आयोजित श्री बालाजी महाराज विशाल जागरण के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्यों के साथ पीयूष अग्रवाल कंप्यूटर वालों के आवास पर आयोजित हुई। जिसमें मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान से पहली बार कायमगंज मे पधार रहे परम श्रद्धेय गुरु महाराज श्री मोहनपुरी गोस्वामी जी के कायमगंज आगमन पर सभी सदस्यों ने उनके स्वागत की रूपरेखा तय की। सभी सदस्यों ने गुरु महाराज का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया कि उन्होंने हम कायमगंज वासियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है कि वह कई बार निमंत्रित करने के बाद अब अपना आशीर्वाद देने खुद कायमगंज जा रहे हैं । संस्था अध्यक्ष पियूष अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ कार्यक्रम के भव्य आयोजन की रूपरेखा तय की, जिसमें कि भव्य दरबार, आकर्षक झांकी, 56 भोग, भव्य श्रृंगार एवं बरेली से आ रही सुप्रसिद्ध गायक कलाकार बहन अंजलि द्विवेदी, पानीपत से गायक कलाकार भाई राजू हंस जी एवं झारखंड से बहन श्वेता अग्रवाल जी के द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित होगी ।
इन सभी तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, चिन्मय अग्रवाल, वैभव सिंघल, अनुराग गोयल, सुनील अग्रवाल, रावण दहन कमेटी के सदस्य, राजीव गुप्ता, मुकेश दुबे एवं अन्य भक्त शामिल रहे।
Post Comment