×

लकड़ी व्यापारी से लाखों की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे हरियाणा के रहने वाले युवक ने खरीदी थी तीन ट्रक लकड़ी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के एक लकड़ी व्यापारी से लाखों रुपये कीमत की लकड़ी की खरीददारी की गई। व्यापारी द्वारा फोन से माल का पैसा मांगने पर रुपया तो नहीं मिला, बल्कि खरीददार द्वारा व्यापारी को जान से मार देने की धमकी दी गई।
स्वयं को ठगी का शिकार समझ कर पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को मामले से अवगत कराकर शिकायत दर्ज कराई थी। उपरोक्त मामले में आखिर साइबर पुलिस को सफलता मिली। जिले के तिर्वा कोतवाली के उपरोक्त गांव निवासी लकड़ी कारोबारी इरफान से विगत दिन हरियाणा प्रांत के मेवात के रहने वाले एक शख्स तारिफ खान ने फोन पर संपर्क साध कर लकड़ी की खरीददारी के लिये रजामंदी दी थी। जिसके बाद तीन ट्रक लकड़ी खरीदी गई। खरीददार ने लकड़ी खरीदने के बाद यमुना नगर के एक व्यापारी के यहां बिक्री कर दी। लकड़ी व्यापारी द्वारा जब उपरोक्त खरीददार से अपनी लकड़ी की रकम मांगी गई, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है, तो उसको फोन से पैसों की जगह जान से मारने की धमकी दी गई।
अपने को ठगा हुआ समझ आखिर लकड़ी व्यापारी ने मामले की शिकायत कन्नौज साइबर पुलिस से की। कन्नौज साइबर पुलिस थाना प्रभारी जयंती प्रसाद ने उपरोक्त मामले की जाँच पड़ताल शुरू करते हुये आखिर कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने लकड़ी खरीददारी करने वाले युवक के बैंक खाते में मौजूद 7 लाख रुपये जहां होल्ड करवा दिये, वहीं आरोपी तारिफ खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से 5500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
मामले को लेकर एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि, साइबर सेल पुलिस की सफलता बेहतर है। जल्द ही पीड़ित व्यापारी को न्यायालय के आदेश पर उसका पैसा दिलाया जायेगा।

Post Comment

You May Have Missed