ब्लाक परिसर में जलजीवन मिशन की कार्यशाला का हुआ आयोजन
रिपोर्ट आदिल अमान ,ईस्ट इंडिया टाइम्स
जल संरक्षण व जल दोहन को रोकने के बारे में बताया
कायमगंज/फर्रुखाबाद
ब्लाक परिसर में जलजीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संरक्षण और जल के दोहन को रोकने के उपायों के बारे में बताया गया।
ब्लॉक कार्यालय के सभागार में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इस दौरान जल जीवन मिशन की टीम की ओर से जल जीवन योजना से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जल ही जीवन है और जल संरक्षण एवं जल के दोहन को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, ओंकारेश्वर पाठक आदि ने बिचार व्यक्त किए। कार्यशाला में शिक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, मुकेश राजपूत, अनुराग पाठक, जितेंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, मोहित शुक्ला, अमीर सिंह, प्रीतम सिंह, अरविंद मिश्रा, अरविंद अवस्थी, पंकज पालीवाल, राजवीर, जावेद अख्तर, अवधेश गुप्ता, ज्योति श्याम गौड़, आदि मजूद रहे।
Post Comment