यातायात, साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक,एपी पब्लिक स्कूल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
एपी पब्लिक स्कूल में यातायात नियम, साइबर अपराध के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
कंपिल रोड स्थित एपी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण व ट्रेफिक नियम के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार ने पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया। इनके साथ ही हूमेन ट्रैफिकिंग डिपार्मेंट से बृजनंदन ओझा ने सभी बच्चों को यातायात से संबंधित आने वाली दिक्कत परेशानी एवं उनके सावधानी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। परिवहन विभाग के टीएसआई रजनीश यादव ने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इनके साथ ही इंस्पेक्टर साइबर क्राइम राजीव ने भी वर्तमान परिदृश्य में साइबर की दुनिया में बढ़ते हुए अपराध उसके नियंत्रण एवं उसके बचाव के उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप रस्तोगी,आकाश रस्तोगी, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजलि पांडे, भाजपा जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी समेत शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रही।
Post Comment