×

राष्ट्रीय वयोश्री योजना – 155 दिव्यांगों का चयन, जल्द मिलेगा निःशुल्क कृत्रिम अंग

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ब्लॉक सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 155 दिव्यांगों का उपकरणों के लिए चयन किया गया। इनमें 95 एवं 60 लाभार्थी कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए पात्र पाए गए।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के तहत चयनित दिव्यांगों को जल्द ही कृत्रिम अंग, बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर में पुनर्वास विशेषज्ञों की टीम ने परीक्षण किया और उपकरणों की जरूरत का मूल्यांकन किया। सांसद मुकेश राजपूत द्वारा चयनित लाभार्थियों की सूची मंत्रालय को भेजी जाएगी, जिसके बाद उपकरणों का वितरण संभव हो सकेगा।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल राजपूत, अरुण दुबे, मनोज गंगवार, महेंद्र राजपूत, सतपाल लोधी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed