×

राम लीला मैदान मे नदीम अहमद फारुखी ने किया निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पंचायत शमसाबाद की अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने निर्माणाधीन जलाशय का औचक निरीक्षण किया। अवर अंभियता जल व सम्बन्धित ठेकेदार को दिए दिशा निर्देश।
शनिवार को नगर पंचायत शमसाबाद की अध्यक्ष जोया शाह फारुखी के प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमेन नदीम अहमद फारुखी ने रामलील मैदान के पास बन रही जलाशय का अचैक निरीक्षण किया। इस दौरान नदीम अहमद फारुखी ने अवर अंभियता जल व सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देश दिया कि जलाशय की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आए और साथ कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि नगर पंचायत के सभी घर हर घर जल परियोजना से लाभविन्त हो सके।

Post Comment

You May Have Missed