सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक स्वाती शुक्ला ने सुनी फरियादियों की शिकायते 111 में से 2 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों 111 में से 2 का हुआ मौके पर निस्तारण हुआ। राजस्व विभाग की शिकायतें आई सबसे ज्यादा।
शनिवार को एडीएम न्यायिक स्वाती शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों में गांव शाहीपुर निवासी राकेश ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसेक पिता की मृत्यु 9 नंबवर 2020 को हो चुकी है। लेकिन अभी तक मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नही किया गया है। मृत्यु प्रमाणपत्र को जारी कराया जाए। नगर के दत्तूनगला निवासी रमेश चन्द्र ने फरियाद में कहा कि नगर व आसपास तंबाकू की गोदाम है जिसमें हो रही कुटान के कारण बीमारियां फैलने का खतरा है। कुटान को बंद कराया जाए। कंपिल क्षेत्र के गांव बहवलपुर निवासी संगीता तिवारी ने फरियाद में कहा कि उसकी शादी 2012 को थाना मऊदरवाजा के एक मोहल्ला निवासी के साथ हुई थी। उसका आरोप कि उसका पति नशे का आदि है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। उसका कहना कि वह शमसाबाद के विघायल में शिक्षामित्र के पद तैनात है पति आए दिन विघायल में आकर गाली गलौज करता है। उसे उसके पति से दान माल का खतरा है। गांव पचरौली महादेव निवासी रामचरन ने फरियाद में कहा कि वह सड़क पर मक्का सुखा रहा था तभी गांव के 3 आरोपितों ने उसके सात मारपीट कर दी। इस दौरान एसडीएम रवीन्द्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नयाब तहसीलदार अनवर हुसैन, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार व चिकित्साधिकारी डॉ शोभित आदि मौजूद रहे।
Post Comment