×

पुलिस ने बालू खनन अधिकारी के चालक पंकज कुमार के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करके किया चालान

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। बालू से भरी बैलगाड़ियों को पकड़ने पर बालू खनन अधिकारी के चालक के साथ बालू का व्यवसाय करने वाले लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह लोग बालू की गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चालक के प्रार्थना पत्र पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शमशाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन का व्यवसाय चल रहा है इसमें भूमिका स्थानीय पुलिस एवं बालू खनन विभाग की बताई जाती है। यह लोग सुविधा शुल्क देकर बेखौफ होकर बालू खनन का व्यवसाय कर रहे हैं ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे बालू खनन अधिकारी संजय कुमार के चालक पंकज कुमार यादव पुत्र कल सिंह यादव निवासी मनोहर नगला थाना मेरापुर ने शनिवार की सुबह को शमशाबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला घटियापुर एवं तराई में स्थित चौ मु खे महादेव मंदिर के निकट बालू से भरी हुई बैलगाड़ियों को रोका । तो इन लोगों ने बैलगाड़ियों को नहीं रोका। जब चालक पंकज यादव ने इसका विरोध किया तो इन सब लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से मारपीट करके घायल कर दिया। लेकिन बालू खनन अधिकारी अपनी गाड़ी पर ही बैठे रहे। बालू खनन करने वालों लोगों ने बालू खनन अधिकारी के साथ कोई अभद्रता नहीं की। चालक ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक वह लोग भाग चुके थे। चालक ने मारपीट करने वालों की संख्या 7, 8 लोगों की बताई है। चालक पंकज कुमार के प्रार्थना पत्र पर सानू एवं इमरान पुत्र इकरार, कश्मीर उर्फ तेजराम पुत्र रामविलास निवासी शमशाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है तथा बालू से भरी हुई बैलगाड़ियों को खनन अधिकारी द्वारा सी ज कर दिया गया है।
[7:39 pm, 3/8/2024] +91 74084 49355: पुलिस ने चालक का डॉक्टरी परीक्षण कराकर बालू खनन कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।

Post Comment

You May Have Missed