ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योना निवासी डब्बू गांव के मंदिर पर सफाई का कार्य करता है। 15 मार्च की शाम करीब 6 बजे डब्बू मंदिर पर पूजा करने जा रहा था, तभी रास्ते में पड़ोसी सर्वेश, रिंकू, पवन और रिंकू के एक अज्ञात भाई ने उसे रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके चेहरे पर कपड़ा डालकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पवन ने धारदार हथियार से डब्बू के दाहिने कान पर वार कर दिया, जिससे उसका कान कट गया। हमले में डब्बू के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। घायल डब्बू किसी तरह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने डब्बू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
