आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 90 लाख रुपये लेकर जा रही कैश बैन पलटी चालक की मौत सुरक्षा गार्ड गम्भीर रूप से घायल
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 90 लाख रुपये लेकर जा रही कैश बैन पलटी चालक की मौत सुरक्षा गार्ड गम्भीर रूप से घायल
0 कन्नौज जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उमरायपुर्वा 188 कि.मी पर हुआ हादसा। लखनऊ से दिल्ली जा रही थीं कैस बैन।
कन्नौज।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक बार फिर सड़क दुर्घटना का मंजर सामने आया।
लखनऊ से दिल्ली जा रही एक कैस बैन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के उमरायपुर्वा गांव के 188 प्वाइंट के निकट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि वैन का सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जिला जयपुर के थाना करतारपुर के भगवतीनगर निवासी नागेंद्र सिंह पुत्र रामजी लाल एक कैश वैन पर ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह नागेंद्र कैश वैन पर करीब 90 लख रुपये की नकदी लेकर अपने साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी के साथ लखनऊ से आगरा होते हुये दिल्ली जाने के लिये रवाना हुये थे। गाड़ी में मौजूद नकदी को विभिन्न बैंकों और एटीएम मशीनों में लगाया जाना था। सुबह 3 बजे के करीब जैसे ही वैन तिर्वा कोतवाली के उमरायपुर्वा गांव के सामने एक्सप्रेस वे के प्वाइंट 188 पर पहुंची, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा, और वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में वैन चालक सहित सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
उपचार हेतु वैन चालक और सुरक्षा कर्मी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। यहां डाक्टरों ने चालक नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरक्षाकर्मी का उपचार जारी था। तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि, नकदी जिस दुर्घटना ग्रस्त वैन में मौजूद है, उसको सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खड़ा करवा दिया गया है। दुर्घटना से मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मेडिकल चौकी प्रभारी देवि सहाय ने बताया कि, मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Post Comment