अपने हेयर सैलून पर ग्राहक का थूक से मसाज करने वाले को हिन्दू संगठनों ने थूक जिहाद बताया
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
कन्नौज। तालग्राम में मसाज पार्लर की घटना को हिंदू संगठनों ने थूक जिहाद बताया था।हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष आशू तिवारी ने थूक मसाज की घटना को थूक मसाज बताते हुये सैलून कर्मी को आतंकवादी की संज्ञा दी थी। इसके अलावा आरोपी पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई थी।उपरोक्त मामले में हिंदू संगठनों में उबाल के बाद एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा मामला गंभीरता से लिये जाने के बाद मामले की जांच प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार को सौंपी गई थी। आरोपी यूसुफ उर्फ बौरा निवासी मोहल्ला जेरकिला थाना तालग्राम कन्नौज के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र ने दर्ज कराई थी। सी.ओ सदर कमलेश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूंछतांछ भी की थी, लेकिन मूक वाधिर होने के कारण आरोपी अपनी बात इशारों में बताता रहा।अब आरोपी मूक वाधिर है या नहीं, इसकी भी पुष्टि मेडिकल परीक्षण के बाद होगी।बता दें कि, आरोपी के छोटे भाई पर भी पुलिस शांति भंग की कार्यवाही पहले कर चुकी है।कुछ समय पहले एक घिनौनी हरकत करते हुये आरोपी के भाई ने बस स्टॉप पर एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये लगाई गई होर्डिंग को फाड़ दिया था।कार्यवाही का डंडा चलना शुरू हुआ तो स्थानीय नगर पंचायत तालग्राम प्रशासन द्वारा भी थूक जिहाद के आरोपी यूसुफ उर्फ बौरा के रखे रॉयल सैलून पार्लर के खोखे पर कार्यवाही की गई,और जेसीबी से खोखा गिरवा दिया गया।
Post Comment