×

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में स्थित डॉट स सेंटर पर क्ष य रोग की दवा खत्म, मरीज परेशान।

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट

शमशाबाद फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद की डॉट स सेंटर से मरीजों को क्ष य रोग की दवा नहीं मिल रही है और उन्हें बै रंग होकर वापस लौटना पड़ रहा है। यहां पर इस रूम की दवा लगभग 15 दिन से मरीज रोगियों को नहीं मिल रही है। अस्पताल के कर्मचारी लोग स्टॉक में दबाना होने की बात कह रहे हैं। शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले 15 दिनों से रोगियों को क्ष य रोग संबंधी दवा नहीं मिल रही है। जिससे रोगी लोग काफी परेशान है। क्योंकि उनकी दवा बीच में बंद हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिले दो मरीज राधेश्याम एवं कालीचरण निवासी ग्राम कटिया ने बताया कि वह लोग इस रोग से पीड़ित है। उनका इलाज चल रहा है। काफी दिन से यहां पर दवा नहीं मिल रही है। कर्मचारी कह रहे हैं की अभी यहां पर दवा नहीं आई है। जब यहां पर दवा आएगी तभी आप लोगों को दबा मिलेगी। डॉट्स सेंटर में मौजूद कर्मचारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दवा मुख्यालय से नहीं मिल रहीहै। इसलिए रोगियों को वापस करना पड़ता है। प्रतिदिन 10 से 15 मरीज दवा लेने आते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरवर इकबाल ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा गया है सभा मुख्यालय से मिलते ही रोगियों को दे दी जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed