×

करहल चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम ने किया सेठ जी रसोई का शुभारंभ

रिपोर्ट अजय कुमार।करहल/मैनपुरी।

करहल में करहल चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम ने सेठ जी रसोई का भब्य शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजको ने फूल मालाओं से लादकर जमकर शुभारम्भ किया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजको को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान करहल चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम ने बताया है कि सेठ जी रसोई का शुभारंभ हुआ है। इससे करहल में आने जाने बाले लोगो को काफी राहत मिलेगी और बेहतर खाने के साथ कई बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अंशुल यादव ने करहल चेयरमैन का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सुविधाओ के बारे में बताया। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत, अंशुल यादव, संतोष यादव, सुधीर यादव, गोलू, सोनू, अजय, रोहित यादव, बंटू शाक्य, मु राशिद, पीआरओ आशू, मोनू समेत आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

Post Comment

You May Have Missed