दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर की मारपीट,मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट रचित पांडेय।किशनी/मैनपुरी
।क्षेत्र के गांव किशनपुर मुर्गियां निवासी अंजलि पत्नी से सहदेश यादव ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को शाम करीब 5:30 बजे मवेशी को चरने पर मवेशी को अलग करने की बात पर रंजिशन उनके गांव के जेठ जयदेश,देवर सत्यवीर पुत्रगढ़ हरनाथ सिंह,जेठानी संगीता पत्नी जयदेश ने गालियां देते हुए दरवाजे पर लाठी डंडों से उन्हें मारा पीटा है। उनके हाथ व पेट में चोट आई है। जब उनके पति ने बचाया तो उनके साथ भी मारपीट की है। गांव के लोगों ने आकर बचाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment