×

डॉ लोहिया जी शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरु शहीद और शहीद सुखदेव के चित्र पर पुष्प किये

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: महान स्वन्त्रता सेनानी समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय बाज़पुर में मनायी गई साथ ही शहीदी दिवस भी मनाया गया सभी सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया जी शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरु शहीद और शहीद सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ायें
अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड न ने डॉ लोहिया के बारे में याद करते हुए कहा देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया। इस मौक़े पर अमित कुमार मो आज़म हर्ष शर्मा नितिन दिवाकर दीपक कुमार रहीस लाला डॉ नदीम अहमद दबीर रजा
रितिक प्रजापति अमन प्रजापति आदि मौजूद थे।

Previous post

बाजपुर के इटव्वा के आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर ने 20 प्रति कुंतल के रेट की मांग को लेकर स्टोन क्रेशर स्वामियों का पुतला फूंका

Next post

मईल थाने में ईद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण मनाने की अपील की

Post Comment

You May Have Missed