×

जमीनी विवाद में मारपीट, पुलिस ने किया कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ला नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने जमीनी विवाद और मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर सतीश चंद्र भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, पूनम भारद्वाज और सचिन के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि परिवार में पहले से ही जमीनी विवाद को लेकर मुकदमेबाजी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद सतीश चंद्र जबरन उसके मकान के हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना दो नवंबर की है, जब पीड़ित महिला पूजा करने गई थीं और उनके पति घर पर नहीं थे। उसी दौरान आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की जंजीर लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने उसकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।
घटना के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। जब फिर भी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली, जिसके आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed