रंगबाजी मे युवक को पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव दड़िया निवासी वृजेश को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान वृजेश ने वताया कि गांव का ही एक युवक अपने आपको रंगबाज कहता है और आज वह किसी काम से घर ने निकला तो उसी रंगबाज युवक ने रंगबाजी मे उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।


Post Comment