×

छिबरामऊ तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की तानाशाही के कारण भाकियू किसान ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को दिया समर्थन

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तहसील छिबरामऊ में अधिकारियों और कर्मचारियों की तानाशाही रवैया अभद्र व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ हो रहे उत्पीडन व फर्जी मुकदमें के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन किसान की समस्त टीम द्वारा अधिवक्ताओं को समर्थन दिया जाता है। अधिवक्ताओं के साथ हो रहे उत्पीडन को तत्काल बन्द किया जाए एवं संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए न्यायपालिका से उम्मीद है कि अधिवक्ताओं को न्याय मिलेगा। यदि छिबरामऊ तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार न हुआ तो भारतीय किसान यूनियन किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रजनीश दुबे, जिला महासचिव राहुल प्रताप सिंह, आनंद तिवारी, गौरव राजपूत,पुनीत दुबे, आशु तिवारी,तरुण त्रिपाठी, जीतू शर्मा, दीवान सिंह,शांतनु यादव,रंजीत सिंह,हरिश्चन्द्र,अनुज कुमार, आशीष कुमार, रामशरण, खेतल सिंह,अक्षय कुमार, ब्रजेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

भाकियू (स्वराज) ने चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा मांगे पूरी न होने पर पुतला दहन व धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

Next post

शहर कोतवाली के नगर कोट स्थित अगरबत्ती कारखाने में लगी आग लाखों का नुकसान

Post Comment

You May Have Missed