शहर कोतवाली के नगर कोट स्थित अगरबत्ती कारखाने में लगी आग लाखों का नुकसान
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मंगलवार को कन्नौज शहर के नगरकोट स्थित एक अगरबत्ती कारखाने में आग लग गई। आग का रूप इतना बिकराल था, कि दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की घटना से जहां हड़कंप मचा रहा वहीं लाखों रुपये के नुकसान की बात सामने आई है।
कन्नौज के हाजीगंज निवासी गुड्डू सेठ का अगरबत्ती कारखाना नगरकोट में स्थित है। यहां अगरबत्ती को निर्मित किये जाने का कार्य चलता है। मंगलवार को कारखाने में अचानक आग ने जमकर कहर ढाया। कोई जनहानि की खबर तो नहीं है, पर अग्निकांड से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीमों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।आग किस कारण लगी, यह अभी साफ नहीं हो सका है।
फिलहाल कारखाना मालिक सहित अन्य कई लोग मौके पर पहुंचकर जानकारी करने में लगे हैं। वहीं आग की घटना के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
Post Comment