×

राम नवमी के त्यौहार को देखते हुए मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब प्रशासन पूरी तरह सतर्क मंदिरों के आस पास भारी पुलिस बल रहा तैनात।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद-
राम नवमी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर व गांव में पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया प्रमुख मन्दिरो पर बैरिकेडिंग लगाई गई शहर के प्रमुख मन्दिरों में सादा बर्दी में भी पुलिस बल तैनात किया गया है यातायात पुलिस होमगार्ड पीआरडी जबान भी सुरक्षा दृष्टिकोण तैनात किए गए शहर व गांव में भंडारे का आयोजन सुबह से ही आरम्भ हो गया मठिया देवी मंदिर मे सुबह हवन का आयोजन किया गया सभी मन्दिरो में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर कन्याओं को भोज कराया सुरक्षा को देखते हुए मां मंगला गौरी मन्दिर में 11 एस आईं 60 पुलिस कर्मी 20 होमगार्ड और पी आर डी जवान की तैनाती की गई है।

Post Comment

You May Have Missed