ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/गांव में दबंगो ने युवक को जमकर पीट दिया जिसमें वह घायल हो गया।
सर्वेश सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह न्यू फौजी कॉलोनी निवासी को परिजन घायल अवस्था में डॉ, राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया।
घायल युवक सर्वेश सिंह ने बताया संजय प्रताप सिंह नरेंद्र एवम् रुद्र प्रताप पुत्रगण संजय प्रताप सिंह ने मारा पीटा व जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया जिसमें वह घायल हो गया।
सर्वेश ने कहा वह अपने का दीनदयाल बाग मे लेंटर डलवाने गया था यह लोग आकर विवाद करने लगे और पीटने लगे।जिसका उसने विरोध भी किया दबंगों ने फायर कर दिया जिससे काफी चोट आई है मारपीट की घटना में घायल हो गया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।