ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के थाना अलीगंज नगर के मोहल्ला सुदर्शन निवासी रोहित अपनी पत्नी खुशबू व दो बेटियों के साथ अपनी ससुराल सतारा थाना उसैत गया था वहां उसकी बड़ी बेटी कार्तिका (14 माह) को बुखार आ गया। तो वह उसे लेकर अपनी साली आकांक्षा के साथ टेम्पो से कटरा दवाई लेने जा रहा था टेम्पो मे और भी सबारिया बैठी थी जैसे ही टेम्पो गांव से निकला बैसे ही टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो मे बैठी सभी सबारिया दब गई चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग उधर दौड़े और सबारियों को बाहर निकाला। सीएचसी पर रोहित ने बताया कि अन्य सबारियों के छुट पुट चोटे आई लेकिन उनकी पुत्री कार्तिका गंभीर घायल हो गई सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन उसका शव घर ले गए।