ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी विशु राजा एवं उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद व सिरसागंज सहित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड- 2, अधिशासी अभियंता जल निगम व नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत मक्खनपुर के अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में वंदन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद द्वारा श्री गवां देवी दुर्गा मंदिर और नगर पंचायत मक्खनपुर द्वारा भोलेनाथ मंदिर बिल्टीगढ़ राघोल के धार्मिक क्षेत्रों में संपर्क मार्ग, विश्राम स्थल, पेयजल की व्यवस्था, लाइटिंग, पेंटिंग आदि कार्य पर्यटन विभाग के समन्वय से कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाना है, ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आकर सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से परिचित हो सकें। पर्यटन विभाग के अलावा इन स्थानों के विकास में सीएसआर फंड सांसद एवं विधायक निधि एवं नगर निकाय के बजट से भी स्थलों को विकसित किया जाएगा।