ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ व सफाई मजदूर संघ एवं स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया गया ।हड़ताल किए जाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी जालिम सिंह एवं जिला महामंत्री अशोक वाल्मीकि सहित प्रांतीय महामंत्री योगेश सरन, जिलाध्यक्ष अमित कुमार, ठेका सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष आचार्य कृष्ण मुरारी, महामंत्री दिनेश दास पचौरी, महानगर अध्यक्ष बबलू गौतम, भाजपा नेता राजुल सिंह, पवन दीप चौहान, सोनू कुमार, अमन, सनी व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।