ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल। फिरोजाबाद । नोडल अधिकारी, नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन अरुण प्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य व अन्य अधिकारियों के साथ 200 शैय्या महिला स्वशासी राज्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यह चिकित्सालय 193.23 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है, 110 कर्मचारियों के सापेक्ष 50 नियमित और 22 संविदा कुल 72 कर्मचारी कार्यरत हैं। यह चिकित्सालय पिछले वर्ष 24, दिसंबर को राजकीय निर्माण निगम कार्यदाई संस्था द्वारा हस्तांतरित किया गया है।उन्हें अवगत कराया गया यहां पर सेंट्रल ऑक्सीजन पाइपलाइन का अभाव है। जिससे, मरीजों को असुविधा हो रही है, नोडल अधिकारी ने बताया , शासन को अवगत कराकर इस सुविधा से भी इस अस्पताल को युक्त किया जाएगा, जिससे, आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
