ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/रेलवे स्टेशन रोड स्थित विवेक प्रिया हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ विवेक यादव से अराजक तत्व ने अभद्रता की गई थी जिसमें कार्रवाई की मांग को लेकर आईएमए फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला।
शनिवार को आईएमए की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित से उनके आवास पर आईएमए के चिकित्सकों ने मुलाकात की उन्होंने डॉ विवेक यादव से असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अभद्रता के बारे में विस्तार से बात की ।
चिकित्सक को सुरक्षा देने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईएमए के सदस्यों को आश्वस्त किया दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर आई एम के सचिव डॉ रचना जैन, उषा अध्यक्ष डॉ सारिका अग्रवाल, डॉ अपूर चतुर्वेदी, डॉ एसपीएस चौहान, डॉ अविनाश पालीवाल, डॉ रेनू गुप्ता, डॉ महेश गुप्ता, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ राहुल जैन ,डॉ दीपक गुप्ता, उत्कर्ष अग्रवाल, डॉ आस्था अग्रवाल उपस्थित रहे।