ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । पी. एम. श्री कंपोजिट विद्यालय दबरई में 21 मई से 10 जून तक आयोजित किए जा रहे समर कैंप के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। गेम्स, योगाभ्यास, जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत पेड़ पौधे लगाए गए। बच्चों ने पर्यावरण से सम्बंधित कविताएं सुनाई और मेरे अधिकार व कर्तव्य पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। समाज के लिए क्या कर सकते हैं इस पर प्रधानाध्यापिका प्रभा वर्मा शिक्षामित्र विनीता रानी, नीति दुबे, आराध्या तिवारी व अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
खंड शिक्षाधिकारी ने समर कैंप का निरीक्षण किया बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा उन्हें प्रोत्साहित किया।