ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।जानकारी के अनुसार गुरुवार को पिलाना भट्ठे के पास उपनिरीक्षक सोनू कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार व दानवीर सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।आरोपी ने अपना नाम
शंकर पुत्र राकेश निवासी पिलाना बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।