ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील इकाई कायमगंज के तत्वावधान में निबंधन मित्र कानून सरकार द्वारा ले जाने पर कानून के विरोध में सरकार की ही बुद्धि शुद्धि हेतु यज्ञ किया ।जिसमें बताया गया कि यह कानून स्टांप वेंडर तथा अधिवक्ताओं के लिए हित में नहीं है ।आपको बता दें कि पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बार एसोसिएशन पहुंचा चुका है । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव ने बताया कि सरकार द्वारा निबंधन मित्र कानून लाने से तहसील स्तर पर बैनामा लेखक अधिवक्ता व स्टांप वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे । और निबंधन के संबंध में सभी कार्य तहसील स्तर पर समाप्त हो जाएंगे ।इससे रेवेन्यू बार के अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त दिखाई दिया ।इस मौके पर वार के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, महासचिव अवनीश कुमार गंगवार, अनोखेलाल शाक्य, नाजीर खा, आमोद यादव, बलवीर सिंह यादव, प्रमोद सिंह, अरुण कुमार, रामनिवास राठौर, प्रमोद चंद्र गंगवार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।