×

विक्षिप्त युवक ने बस में बैठे यात्रियों से की मारपीट, हंगामा।

महेश वर्मा इंडिया टाइम्स रिपोर्ट

शमशाबाद फर्रुखाबाद। एक युवक ने बस में सीट को लेकर हंगामा कर यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। एटा डिपो की बस के चालक परिचालक एटा से फर्रुखाबाद के लिए बस लेकर जा रहे थे। दोपहर के बाद लगभग 3:00 के करीब कायमगंज से एक युवा के बस में सवार हुआ। धम ग मा के पास युवक ने कुछ यात्रियों के साथ अभद्रता की इसका विरोध परिचालक ने किया। तो उसने परिचालक और चालक से भी गाली गलौज किया। मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद मारपीट भी हुई। रोडवेज बस में चीख पुकार पर होटल कर्मचारियों ने सूचना पुलिस चौकी फैज बाग को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक को थाने ले आई। पुलिस की सूचना पर युवक के परिवरीजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को विक्षिप्त बताया। युवक के पिता ने अपने साथियों के साथ जंजीरों से बांधकर युवक को लोडर में डालकर घर ले गए। थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया की पराबादी जनों के अनुसार कुछ दिमाग अपसेट युवक का था । उसके पिता जंजीर डालकर युवक को घर ले गए तथा बताया की उसे युवक के दिमाग का इलाज चल रहा है।[19/08, 8:07 pm] +91 74084 49355: विक्षिप्त युवक ने बस में बैठे यात्रियों से की मारपीट, हंगामा। महेश वर्मा इंडिया टाइम्स रिपोर्ट

Previous post

वेद ज्ञान आत्मसात करने से होगा मानव कल्याण:आचार्य गुरुवचन लाक्षागृह पर सामवेद पारायण यज्ञ

Next post

छतरपुर में हादसे में दंपित समेत भाई व मां की मौत, साला की हालत गंभीर, एक साथ 4 की मौत ने सभी को रुला दियाबागेश्वरधाम जा रहा था परिवार, मौत पर मचा कोहराम

Post Comment

You May Have Missed