×

छतरपुर में हादसे में दंपित समेत भाई व मां की मौत, साला की हालत गंभीर, एक साथ 4 की मौत ने सभी को रुला दियाबागेश्वरधाम जा रहा था परिवार, मौत पर मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

छतरपुर में हादसे में दंपित समेत भाई व मां की मौत, साला की हालत गंभीर, एक साथ 4 की मौत ने सभी को रुला दिया
बागेश्वरधाम जा रहा था परिवार, मौत पर मचा कोहराम

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मगंलवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर में हादसे में दंपित समेत भाई व मां की मौतकी मौत हो गई। जबकि मनोज के साले की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार बागेश्वरधाम जा रहा था मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रविवार को क्षेत्र के गांव नरैनामऊ निवासी मनोज उर्फ लालू का साला मोनू निवासी रामखेड़ा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर अपनी बहन मनू के घर रक्षाबंधन त्योहार पर राखी बंधवाने आया था। रक्षाबंधन को मनोज, उसका साला मोनू उसकी पत्नी मनू, मां नन्ही देवी व भाई गोबिंद के साथ कानपुर कासगंज एक्सप्रेस से कानपुर के लिए रवाना हुए। वहां से मध्यप्रदेश के बागेश्वरधाम दर्शन के लिए छतरपुर ट्रेन से पहुंचे। सभी मंगलवार तड़के छतरपुर उतरे और वहां से आटो कर बागेश्वरधाम जा रहे थे। रास्ते में ट्रक से भीषण हादसा हो गया। जिसमें मनोज, उसकी पत्नी मनू, मां नन्ही, भाई गोबिंद की मौत हो गई जबकि उसका साला मोनू गंभीर घायल हो गया। घायल मोनू ने वहां अस्पताल के एक वार्ड व्याय को अपने बहनोई मनोज के भाई अनिल का मोबाइल नंबर बताया। इस वार्ड व्याय ने दुर्घटना की सूचना दी। फौरन मृतक मनोज के भाई अनिल, अवनीश उर्फ भोले, ससुर रामसनेही व अन्य परिजन मौके लिए रवाना हो गए। भीषण हादसे की जानकारी वहां के पुलिस प्रशासन ने यहां के पुलिस प्रशासन को दी। हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गोबिंद की पत्नी रचना का रो-रो कर बुरा हाल था। अन्य परिजनों के चीत्कार से लोगो के दिल दहल गए। परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज अपने भाई अनिल व अवनीश के साथ पश्चिम रेलवे क्रासिंग स्थित शैलून की दुकान खोले गए। जबकि उसका छोटा भाई मृतक गोबिंद बेकरी कारीगर है। वह बाहर कार्य करता है। रक्षाबंधन त्योहार से पहले वह घर आया था। परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज व उसका भाई अवनीश गांव के बाहर मकान में रहते है। जबकि उसका मृतक भाई गोबिंद व अनिल गांव के अंदर मकान में रहते है। कुछ दिन पहले ही मृतक गोबिंद गांव के बाहर मकान बनाने की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया मृतक मनोज के तीन बच्चे है जिसमें 13 वर्षीय वंदना 9 वर्षीय निहारिका 8 वर्षीय अंशुल है। जबकि उसके दूसरे भाई मृतक गोबिंद के आठ वर्षीय पुत्र राघव व डेढ वर्षीय देविका है। इधर सूचना पर एसडीएम रवींद्र सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन व राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनो को ढांढ़स बधाया। उन्होंने ग्रामीणों से परिवार के बारे में जानकारी की। ग्रामीणो ने बताया कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। जैसे तैसे अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। दोनो भाई बेहद मेहनती थे और मिलनसार थे। हर कोई उनकी तारीफ करता है। एक साथ चार की मौत ने सभी को रुला दिया।

Post Comment

You May Have Missed