×

जाहरवीर गोगा जी महाराज के उठाए गए निशान, उमड़ी भक्तो की भीड़

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के गमा देवी में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के निशान की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद चढ़ाया गया। कई जगह भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद चखा।
सोमवार की देर रात श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज के नगर व आसपास क्षेत्र के निशान नगर के श्यामागेट पर देर शाम तक पहुंचे। मंगलवार की सुबह भक्तों ने जुलूस की शक्ल में निशान घसिया चिलौली स्थित गमा देवी मंदिर के समीप रखे गए। जहां मेले जैसा माहौल रहा। दूर दराज क्षेत्र से अनुयायियों की भीड़ उमड़ी। निशान की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद चढ़ाया गया। मन्नत मांगी गई। कई जगह भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें लोगो ने प्रसाद चखा । इस मौके पर पिंकू गुरुजी, राकेश भगत, बाबूलाल भगत, चंदन, विनोद, कृष्णा, नरेश, मोहन, जितेंद्र, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।

Previous post

छतरपुर में हादसे में दंपित समेत भाई व मां की मौत, साला की हालत गंभीर, एक साथ 4 की मौत ने सभी को रुला दियाबागेश्वरधाम जा रहा था परिवार, मौत पर मचा कोहराम

Next post

गंगादरवाजा में गिरा बिजली का पोल, बाल बाल बचे लोग

Post Comment

You May Have Missed