×

गंगादरवाजा में गिरा बिजली का पोल, बाल बाल बचे लोग

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
गंगादरवाजा में बिजली का पोल गिरा, बाल बाल बचे लोग
नगर के बिजली के कई जर्जर पोल मुसीबत बने हुए है। काफी समय पहले नगर के कई जर्जर पोल को बदले गए थे। लेनिक कुछ पोल ऐसे रह गए थे जर्जर हालत में थे। उन्हे अनदेखा कर दिया गया। मंगलवार को सुबह से रिमझिम बारिश हो रही था। गंगादरवाजा रोड पर राहगीर निकल रहे थे। अचानक बिजली का पोल भरभरा कर गिरा जिसमें लोग बाल बाल बच गए। भगदड़ मच गई। दोनो ओर जाम लग गया। मामले की जानकारी लाइनमैन को दी गई। मौके पर जेई लाइनमैन के साथ मौके पर पहुंचे और आपूर्ति कटवाई। इसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली। लोगो का कहना है काफी समय से यह पोल झुका है। कई बार बिजली निगम को जानकारी दी जा चुकी है। उनका कहना था भगवान का लाख शुक्र है यह पोल तारो की बजह से सड़क से थोड़ा ऊपर रह गया। यदि यह किसी के ऊपर गिरता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Post Comment

You May Have Missed