×

मानीमऊ में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। महाराष्ट्र से अपने घर गुरसहायगंज लौट रहा युवक का जिले के कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। पत्नी ने ट्रेन से धक्का मारकर फेंकने का आरोप लगाया है। गुरसहायगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश (42) पुत्र बाबू राम महाराष्ट्र में नौकरी करता था। वह महाराष्ट्र से लौट रहा था। कानपुर से गुरसहायगंज जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ। कन्नौज के पास मानीमऊ हॉल्ट के निकट उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का आरोप है कि विवाद के बाद एक यात्री ने राजेश को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गए। आरपीएफ थाना प्रभारी सुजीत झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Previous post

OYO होटल बना देह व्यापार का अड्डा पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़ संचालक सहित आठ युवक और सात युवतियों को किया गिरफ्तार

Next post

क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में पीटीओ एवं यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान

Post Comment

You May Have Missed