×

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग चंद मिनटों में गेहूं की फसल हो गई राख

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आए दिन जिले में कहीं ना कहीं आग लगने की घटनाओं से कहीं किसान तो कहीं गृहस्थ लोग परेशान हैं।
कहीं प्राकृतिक कहर तो कहीं लापरवाही इन घटनाओं की वजह बन ही जाती है। शुक्रवार को भी एक किसान की खेतों में मौजूद गेहूं की फसल आग की घटना के कारण राख का ढेर बन गई।
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव उमगरा निवासी शिवगोविंद उर्फ सुदामा बॉथम की गांव स्थित खेत में चार वीघा गेहूं की फसल थी। शुक्रवार को आग की खबर पर ग्रामीण और सुदामा मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी बिकराल थी, कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पीड़ित सुदामा की चार बीघा फसल राख का ढेर बन चुकी थी। आग लगने के कारण के बारे में पीड़ित और ग्रामीणों का कहना था कि, जहां गेहूं की फसल मौजूद थी वहीं खेत के निकट बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जिसकी चिंगारी से आग ने फसल को नष्ट कर दिया।
आग लगने के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आया।
हजारों रूपये के नुकसान की बात कही गई है।
पीड़ित ने अधिकारियों से मदद के रूप में मुआवजे की गुहार लगाई है।

Previous post

रोडवेज बस स्टॉप के बाहर सामान बेचने वाले लड़कों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने से महिलाएं हुई शर्मसार

Next post

साइकिल सवार भाई बहन को प्राइवेट बस ने मारी थी टक्कर घायल बहन की उपचार के दौरान दूसरे दिन मौत भाई की हालत नाज़ुक

Post Comment

You May Have Missed