रोडवेज बस स्टॉप के बाहर सामान बेचने वाले लड़कों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने से महिलाएं हुई शर्मसार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रोडवेज बस स्टॉप के बाहर कुछ इत्र बेचने वाले लड़कों द्वारा आपस में लड़ाई लड़ते हुए अभद्र भाषा शैली का प्रयोग किया गया जिसके कारण मौजूद महिलाएं शर्मसार होते हुई वहां से चली गई। इस प्रकार रोडवेज परिसर के अंदर व बाहर कई तरह का समान इन लोगों द्वारा बेचते रहते हैं कभी कभार इन्हीं लोगों द्वारा किसी यात्री का पर्स या मोबाइल अन्य सामान भी पार कर लिया जाता है । रोडवेज परिसर में मौजूद कर्मचारीयों द्वारा इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। अक्सर रोडवेज की बसों में इन लड़कों द्वारा इत्र, खाने की चीजें बेचते रहते हैं । यह लड़के अक्सर तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधे मोड़ तक बसों में सवार होकर सामान बेचने के दौरान इनके द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता भी करने की शिकायते आती रहती हैं। रोडवेज परिसर के आसपास कुछ चाय वाली दुकानों पर शाम होते ही शहर के युवा लड़के चाय पीने के बहाने जमा हो जाते हैं। इनके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल व गाड़ियां रोड पर आड़ी तिरछी खड़ी कर दी जाती है। जिससे वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहां से गुजर रही लड़कियों के ऊपर अक्सर उनके द्वारा कमेंट किए जाते हैं। जिससे अराजकता माहौल बना रहता है। शाम ढलते ही चाय की दुकानों पर सजने लगती है महफिले। पुलिस द्वारा सब जानते हुए भी इन लोगों पर नहीं की जाती कोई करवाई ।
Post Comment