शादी से पहले दुल्हन व उसके भाई पर चाकू से हमला
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रूखाबाद
कोतवाली कायमगंज के ग्राम मझोला में एक तरफा प्रेम में पागल प्रेमी युवती के घर घुसा, उसने प्रेमिका व उसके भाई को चाकू के वार से घायल कर दिया। परिजनों ने प्रेमी की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
क्षेत्र के गांव मझोला निवासी अशोक कोरी की पुत्री कुमकुम व भतीजा केशव पुत्र स्व0 हरिराम परिजनों के साथ घर के अंदर सो रहे थे। देर रात लगभग डेढ़ बजे गांव का ही अंकित पुत्र अंतराम शाक्य बाउंड्री के सहारे घर के अंदर घुस गया। और युवती के पास पहुंचकर उसकी गर्दन पर चाकू रख उसे धमकाने लगा। विरोध करने पर उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। चीख सुन पड़ोस में सो रहे केशव ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। शोरगुल सुन परिवार और पड़ोसी जाग गए उन्होंने अंकित को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी कायमगंज में मंगलवार की रात भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवती की छोटी बहन तुलसी ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बहन से मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाता था मेरी बहिन उससे मना करती थी तो वह जान से मारने की धमकी देता था और रात घर के अंदर घुसकर उसने चाकू से हमला किया जिसमें बहिन व भाई घायल हो गए। कुमकुम की शादी तय हो गई थी। 17 अप्रैल को बारात आनी है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। घटनास्थल से एक बटन वाला बड़ा चाकू भी मिला है जो पुलिस साथ ले गई है।
Post Comment