×

कपड़ा व्यापारी को सूदखोर ने किया प्रताड़ित पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार।

ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट शाहाना बेग/

शाहजहांपुर/सरकार भलेही सूदखोरों पर नकेल कसने का डंका बजा रही हो लेकिन यूपी में दबंग, माफियाओं,सूदखोरों के हौसले अभी भी बुलंद हैं।शाहजहांपुर जनपद में मामला प्रकाश मे आया है।
शाहजहांपुर कोतवाली चौक क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी शिवम टंडन ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़ित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल कर दिया है, जारी किए गए वीडियो में बताया कि साउथ सिटी में रहने वाले सचिन शर्मा नाम के सूदखोर से वर्ष 2023 में करीब 5 लाख रुपए का लेनदेन था
5 लाख के बदले व्यापारी ने सूदखोर सचिन शर्मा को ब्याज सहित लगभग तेरह लाख पचहत्तर हजार रुपए चुकाए थे रुपया लेने के बाद भी उसे अभी भी परेशान किया जा रहा है,पीड़ित ने वीडियो के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई।
न्याय न मिलने पर शिवम टंडन ने कहा अगर इसी तरह प्रताड़ित किया जाता रहा आत्महत्या का ही एक रास्ता बचा है,
कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज तो कार लिया गया हो,दबंग सूदखोर की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी सहम गया है पीड़ित को न्याय की उम्मीद की आस है।

Post Comment

You May Have Missed