बिना मान्यता वाले विद्यालयों अथवा अमान्य कक्षाओं वाले विद्यालय में अपने पाल्यों का प्रवेश कदापि न कराएं बेसिक शिक्षा अधिकारी
फिरोजाबाद ।

नवीन सत्र 2025-26 की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने समस्त सामान्य जनमानस से अपील की है कि, वे, नवीन सत्र में अपने पाल्यों का प्रवेश कराने से पूर्व यह अवश्य ज्ञात कर लें कि, विद्यालय मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं, विद्यालय के नाम के बोर्ड पर विद्यालय की मान्यता का स्तर एवं यू-डायस अंकित है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि, बिना मान्यता वाले विद्यालयों अथवा अमान्य कक्षाओं वाले विद्यालय में अपने पाल्यों का प्रवेश कदापि न करायें। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के द्वारा आपके पाल्यों का समस्त डाटा आधार संख्या से मिलान करके यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करने तथा पैन नम्बर एवं अपार आई०डी० जनरेट करने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने, समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, वह अपने विद्यालय के प्रवेश द्वार अथवा परिसर के सर्व सुलभ अवलोकनीय स्थान पर विद्यालय का नाम, मान्यता का वर्ष एवं प्रदाता संस्था का नाम, मान्य कक्षायें एवं यू-डायस कोड पेन्ट कराना सुनिश्चित करें। जो, अभिभावकों को निर्णय लेनें में सहयोग प्रदान करेगा तथा विद्यालय के मान्यता की प्रति विद्यालय के प्र०अ० कक्ष में चस्पा होना अनिवार्य है।
बीएसए ने कहा ऐसा नहीं करने पर विद्यालय के खिलाफ नियमनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
Post Comment